तरनतारन: पंजाब के तरनतारन के गांव कैरो में गुरुवार सुबह एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या करने की सनसनीखेज की घटना सामने आई. इस वारदास से पूरे क्षेत्र में दहशत है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रारंभिक जानकरी के मुताबिक, अभी तक हत्याओं का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है. एसएसपी ध्रुव दहिया समेत तमाम बड़े पुलिस अफसर मौके पर मौजूद हैं.
मृतकों की पहचान जिले के गांव कैरों के रहने वाले 55 वर्षीय ब्रजलाल और उसके परिवारजन के रूप में हुई है. घटना के बारे में ज्यादा विवरण का इतजार किया जा रहा है. बहरहाल, पुलिस जांच में जुट गयी है और क्षेत्र में इस वारदात से सनसनी मची हुई है.