साहेबगंज, बरहरवा: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निवास स्थान पर बरहरवा नाई समाज के लोगों ने मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें उनलोगों ने झारखंड सरकार से लाॅकडाउन के समय से सैलुन एवं ब्युटी पार्लर की बंद दुकानों को अविलंब खोलने की मांग किया है.
उनका कहना है कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी के दौरान लाॅक डाउन का फैसला स्वागत योग्य है. और नाई समाज अपने सैलुन एवं पार्लर को बंद कर देश हित में सरकार के साथ खड़ा है.
परन्तु सैलुन और पार्लर बंद हो जाने के कारण आज नाई समाज के लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिस तरह से अन्य व्यपारियों को उनके दुकान खोलने की अनुमति दी गई, ऐसे ही साहेबगंज जिला के नाई समाज के सैलुन एवं पार्लर की दुकानों को भी खोलने का आदेश सरकार को देना चाहिए.
इसके साथ ही नाई समाज को लाॅक डाउन के दौरान होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए सरकार को 25-25 हजार रुपयों की मदद करनी चाहिए. ताकि नाई समाज की आर्थिक स्थिति फिर से सुदृढ़ हो सके.
मौके पर रंजीत ठाकुर, संजय ठाकुर, नीतू सील, कुंदन ठाकुर, दीपक प्रामाणिक, पंकज ठाकुर, खोखन ठाकुर, उत्तम ठाकुर, सुजीत ठाकुर,गौतम ठाकुर, चन्दन ठाकुर, संजीव ठाकुर, प्रदीप ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.
वहीं मंत्री आलमगीर आलम ने आश्वासन देते कहा कि मुख्यमंत्री से वार्तालाप का बहुत जल्द इनपर निर्णय लिया जाएगा.