बेतिया पश्चिमी चम्पारण: भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारत सरकार द्वारा पश्चिम चम्पारण जिले में दिनांक-25-26 जून को भारी वर्षापात होने का अलर्ट जारी किया गया है.
इसी के मद्देनजर आज जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण कुंदन कुमार द्वारा संबंधित प्रखंडों के एसडीओ, एसडीपीओ, आपदा प्रभारी, बीडीओ, सीओ, के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारत सरकार द्वारा 25 एवं 26 जून को पश्चिम चम्पारण जिले में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. ऐहतियातन दियारावर्ती, सीमावर्ती एवं गंडक नदी के आसपास रहने वाले निवासियों को सतर्कतापूर्वक आवागमन करने एवं सुरक्षित स्थलों पर वास करने की सलाह दी गयी है.
वहीं संबंधित सभी अधिकारियों/कर्मियों को भयंकर वर्षापात एवं बाढ़ आपदा के समय हर परिस्थिति से निबटने हेतु तत्पर रहने हेतु कहा गया है.
जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निदेश दिया गया है कि भयंकर वर्षापात एवं संभावित बाढ़ के मद्देनजर सभी संवेदनशील पंचायतों में राहत शिविरों, सामुदायिक रसोई घरों का संचालन करने हेतु सभी तैयारियां अपडेट रखी जाय.
उन्होंने आपदा प्रभारी को निदेश दिया है कि संभावित बाढ़ आपदा के समय किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने हेतु एनडीआरएफ की टीमों को भी अलर्ट मोड में रखना सुनिश्चित किया जाय जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों से अपील की गयी है कि अनावश्यक रूप से घर से नहीं निकलें.
जिला प्रशासन द्वारा विषम परिस्थिति से निपटने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी है. सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रखा गया है.
वहीं जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी अनिल राय द्वारा बताया गया है कि जिले में मौसम विभाग के निदेश के आलोक में भयंकर वर्षापात एवं संभावित बाढ़ आपदा से निपटने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. रेड अलर्ट जारी होने के साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी मुस्तैदी से रहने की हिदायत दी गयी है.