मोतिहारी: बैठक में मोतीझील साफ सफाई अभियान एवं इससे जुड़े मुद्दों के संबंध में विचार विमर्श किया गया. जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि मोतीझील जिले की अनमोल धरोहर है, जिसका समुचित रख रखाव जनहित में अत्यंत आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि मोतीझील के जीर्णोद्धार के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा साफ सफाई अभियान का संचालन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में आम नागरिकों की भी भागीदारी रही है जो निसंदेह मोतीझील जीर्णोद्धार के प्रति आम नागरिकों के उत्साह को प्रदर्शित करता है.
वर्तमान में मोतीझील से जलकुंभी हटाने का कार्य जल को न केवल स्वच्छ रखने में मदद करेगा बल्कि नौकायन का संचालन संभव हो सकेगा. बैठक में उपस्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थान प्रतिनिधियों/एनसीसी/स्काउट एवं गाइड/एनएसएस प्रतिनिधियों ने मोतीझील जीर्णोद्धार, जल/जीवन/हरियाली अभियान,शहर के साफ सफाई,ऊर्जा संरक्षण के संदर्भ में अपने बहुमूल्य सुझावों से जिला प्रशासन को अवगत कराया है. जिलाधिकारी ने प्राप्त सुझावों की अनुसार नियमानुकूल आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है.