ठाकुरगंज: ठाकुरगंज एमानुएल हॉस्पिटल एसोसिएशन (EHA) लगातार अलग-अलग अंदाज में अलग-अलग बेबस मजलूम जरुरतमंदों को मदद कर रहे है. ग्रामीण क्षेत्रों के दर्जनों जरुरतमन्द को फूड्स पैकेट मुहैया कराया जिसमें मुख्य रूप से घर में काम करने वाली दाई, HIV पॉजीटीव मरीज, दिव्यांग, कुष्ठ रोगी, मछ्वारों इत्यादि को पहली प्राथमिकता दी गई. कुल मिलाकर संकट की घड़ी में लाचार, जरुरतमंद को राहत सामग्री मुहैया कराना ही एमानुएल हॉस्पिटल एसोसिएशन का पहला धर्म है.