ठाकुरगंज: ठाकुरगंज कनकपुर पंचायत के तहत जामनिगुड़ी गांव में लगातार बारिश से गांव में भारी पानी जमा था, जिसको देख स्थानीय पंचायत समिति सदस्य शाहनवाज उर्फ कल्लू ने स्थानीय अधिकारी को जानकारी दी.
ठाकुरगंज सीओ, बीडीओ के द्वारा जेसीबी के माध्यम से गांव से पानी निकाला गया. पानी जमा हो जाने से ग्रामीण काफी परेशान थे. वहीं कल्लू की पहल से गांव वालों को राहत मिली.