बिहार: राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पिछले दिनों रघुवंश प्रसाद सिंह की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां रघुवंश प्रसाद सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. लेकिन अब खबर आ रही है कि उनकी ताजा रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब उन्हें अस्पताल से जल्द छुट्टी मिल सकती है.
बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह की तबियत खराब होने के बाद पिछले मंगलवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार से ही उन्हेंं निमोनिया, छाती दर्द और सांस लेने में तकलीफ थी. जिसके बाद एम्स में डॉक्टरों ने उनका सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा था और बुधवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी.