रांची: भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में शहीद 20 जवानों की शहादत को नमन करने के लिए देशव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आज राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में शहीदों को सलाम कार्यक्रम आयोजित किया गया. पूर्वाहन 11:00 बजे से शुरू हुए शहीदों को सलाम कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 1 घंटे का मौन रखा है.
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राजेश ठाकुर ,मानस सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ,लाल किशोर नाथ शाहदेव , राजेश गुप्ता और शमशेर आलम समेत अन्य नेता उपस्थित थे. दोपहर 12:00 बजे तक चलने वाले मौन दिवस कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने जहां एक और शहीदों को नमन किया है, वहीं केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सांकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन करने का काम किया है.
मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि 15 जून 2020 को गलवान घाटी में देश के वीर सपूतों की कुर्बानी को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा. उन्होंने कहा कि जब अप्रैल महीने से ही लद्दाख ,गलवान और पैलाम घाटी में सीमा पद चीनी सैनिकों की घुसपैठ पर गई थी ऐसे समय में प्रारंभ में ही कोई कदम नहीं उठाना, बड़ी चूक को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि देश के बहादुर सैनिक सीमा की सुरक्षा में लगे हैं लेकिन यह चूक सत्ता में बैठे नेतृत्व कर्ताओं से हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर सरकार की कोई आलोचना नहीं करना चाहती बल्कि सरकार की खामियों को बताने का प्रयास किया जा रहा है.
सरकार इन कमियों को दूर कर पारदर्शी तरीके से जनता के समक्ष सारी बातों को रखने का काम करें. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यह वक्त अतीत में जीने का नहीं है, 1962 और 1965 के युद्ध को याद करने का समय नहीं है बल्कि वर्तमान में देश की सीमा को सुरक्षित करने और भारत के भविष्य को सुनहरा बनाने का वक्त है. एक प्रश्न के उत्तर में रामेश्वर उरांव ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का यह कहना एकदम उचित है कि सरकार की खामियों को बताने में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता का लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार की खामियों को उजागर करना सभी विपक्षी नेताओं का का दायित्व भी बनता है.
बन्ना गुप्ता ने साधारण कार्यकर्ता की तरह दरी बिछाई, मूर्ति को साफ किया. इससे पहले आज कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित चीन के साथ हुए झड़प में शहीद हुए वीर सपूतों के श्रद्धांजलि सभा में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक आम कार्यकर्त्ता के हैसियत से दर्री बिछाया.
जब महात्मा गांधी की प्रतिमा में श्रद्धांजलि अर्पित करने की बात आई तो उन्होंने देखा प्रतिमा में गन्दगी हैं तो खुद कपड़ा लेकर साफ करने लगे.