राजेश तिवारी,
रांची: झारखंड में कुल लीजधारकों की संख्या 4022 है, इनमें मात्र 936 लीजधारक ही काम कर रहे हैं और 3086 लीजधारक काम नहीं कर रहे हैं. यानी, झारखंड में 76.72 लीजधारक निष्क्रिय हैं. ये आंकड़े हर छोटे-बड़े कोल ब्लॉक के हैं. धनबाद जिले में लीजधारकों की संख्या सबसे अधिक 105 है, इनमें से मात्र 56 लीजधारक ही काम कर रहे हैं. शेष 49 कोल ब्लॉेक बंद पड़े हैं.
वहीं, बोकारो में 25 लीजधारक हैं, इनमें मात्र 9 लीजधारक ही काम कर रहे हैं. शेष 16 खदान बंद पड़े हैं. अगर रांची की बात करें तो यहां लीजधारकों की संख्या 11 है. इनमें मात्र दो लीजधारक ही काम कर रहे हैं. शेष 09 लीजधारक निष्क्रिय पड़े हुए हैं. रांची में 09 खदान बंद पड़े हैं. कई जिलों में 100 फीसदी खदानों में काम हो रहे हैं. लेकिन, अधिकांश कोल ब्लॉक बंद पड़े हैं. ये खदान किसी न किसी कारण से बंद हैं. इनमें कई खदान निर्धारित मापदंड को नहीं अपनाने की वजह से बंद हैं. ये सारे आंकड़े खान विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
लीजधारकों का विवरण इस प्रकार है:
धनबाद रिजन:
कोल ब्लॉंक-लीजधारकों की संख्या–कार्यरत-बंद पड़े
- बोकारो-25-09-16
- धनबाद-105-56-49
- गिरिडीह-01-01-00
दुमका रीजन:
- देवघर-01-01-00
- गोड्डा-09-01-08
- जामताड़ा-05-00-05
- पांकुड़-02-01-01
हजारीबाग रीजन:
- चतरा-05-05-00
- हजारीबाग-10-06-04
- रामगढ़-24-12-12
कोल्हान रीजन:
- जमशेदपुर-01-00-01
पलामू रीजन:
- लातेहार-03-00-03
- पलामू-01-01-00
रांची रीजन:
- रांची-11-02-09