रांची: झारखंड में ऑल माइंस में खदानों के लीजधारकों की स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है. यहां ऑल माइंस के खदानों के लीजधारकों की संख्या 4671 है. इनमें 3551 लीजधारक काम नहीं कर रहे हैं. मात्र 1120 लीजधारक ही झारखंड में काम कर रहे हैं. खान विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलेगा कि दुमका रिजन में कुल लीजधारकों की संख्या 1302 है.
इनमें से 962 ऐसे लीजधारक हैं जिनके पास काम नहीं है. यानी मात्र 340 लीजधारक ही काम कर रहे हैं. दुमका रिजन में सबसे अधिक लीजधारकों की संख्या साहेबगंज में है. यहां लीजधारकों की संख्या 420 है. इनमें से 310 लीजधारक के पास काम नहीं है. मात्र 110 लीजधारक ही काम कर रहे हैं. वहीं, रांची रिजन में कुल ऑल माइंस खदानों के लिए लीजधारकों की संख्या 303 है. इनमें से 265 लीजधारक निष्क्रिय हैं. यहां केवल 38 लीजधारक ही सक्रिय हैं. जबकि, कोल्हान रिजन में कुल लीजधारकों की संख्या 524 है. इनमें 424 लीजधारक काम नहीं कर रहे हैं. यहां केवल 100 लीजधारक ही काम कर रहे हैं.
ऑल माइंस में लीजधारकों की संख्या इस प्रकार है:
जिला का नाम- लीजधारकों की संख्या- कार्यरत लीजधारक- कार्य नहीं करने वालों की संख्या
धनबाद रिजन-
- बोकारो-178-36-142
- धनबाद-263-97-166
गिरिडीह रिजन-
- गिरिडीह-208-51-157
- धनबाद-649-184-465
दुमका रिजन-
- देवघर-144-33-111
- दुमका-244-65-189
- गोड्डा-66-09-57
- जामताड़ा-93-21-72
- पांकुड़-335-102-233
- साहेबगंज-420-110-310
हजारीबाग रिजन-
- चतरा-77-28-49
- हजारीबाग-126-21-105
- लोहरदगा-180-29-151
- रामगढ़-202-18-184
कोल्हान रिजन-
- चाईबासा-190-19-171
- जमशेदपुर-178-37-141
- सरायकेला-खरसांवा-156-44-112
पलामू रिजन-
- गढ़वा-46-09-37
- लातेहार-27-12-15
- पलामू-149-54-95
- रांची-
- गुमला-180-44-136
- खूंटी-82-26-56
- लोहरदगा-111-15-96
- रांची-303-38-265
- सिमडेगा-64-18-46