बिहार: बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन सैकड़ों की संख्या में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है.
नए अपडेट में स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में 123 और कोरोना पॉजिटव मरीज मिलने की पुष्टि की है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 8611 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 56 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.