बिहार(मुंगेर): एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर अवैध शराब के धंधे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान तारापुर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व मे तारापुर थाना क्षेत्र के बंशीपुर गांव मे एक टाइल्स की दुकान मे छापेमारी कर शराब व केन बियर के साथ शराब करोबारी गोपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दुकान से बडी मात्रा मे शराब को जब्त किया जिसमें इंपीरियल ब्लू 750 एमएल की 33 बोतल, ऑफिसर च्वॉइस 750एमएल की 20 बोतल,रॉयल स्टेज 375 एमएल की 10 बोतल, मैकडॉवेल 375 एमएल की 80 बोतल, ऑफिसर च्वाइस ब्लु और रॉयल स्टेज 180 एमएल की 70 बोतल एवं किंगफिशर बियर की 150 बोतल थे.