बिहार: किउल रेल थाना पुलिसकर्मियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के मौके पर जागरूकता अभियान चलाया गया.
अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष में किउल रेलवे पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया,जिसमें करीब 100 पुलिस कर्मी शामिल हुए.
रेलवे पुलिस के जवानों ने किऊल स्टेशन एवं उसके आसपास के स्थान पर पैदल चलकर रैली निकाली और लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया. साथ ही रेलवे पुलिस ने लोगों से साथ आने की अपील भी की.
रेलवे पुलिस ने ये भी कहा कि अगर कोई नशा बेचता है तो हमें सूचित करें ताकि हम इसे रोक सके और जो नौजवान नशे की चपेट में आ रहे है. उन्हें बचाया जा सके. 26 जून को विश्व नशा मुक्ति दिवस है इसी के उपलक्ष में किउल रेलवे पुलिस ने जागरूकता रैली निकाली.
नशीले पदार्थों के सेवन और अवैध व्यापार के खिलाफ हर साल 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है. नशे के खिलाफ लोगों को भी साथ आना चाहिए ताकि युवाओं के भविष्य को बचाया जा सके. ये हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि अगर किसी व्यक्ति के आस-पड़ोस में कोई नशा बेचता है. तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे ताकि नशे का कारोबार बंद किया जा सके और अपने देश को नशा मुक्त देश बनाया जाए.