जगदम्बा प्रसाद शुक्ल
प्रयागराज : प्रयागराज जिले के करमा एवं आस पास के गांवों में शुक्रवार को अचानक टिड्डियों का दल पहुंचा तो हड़कंप मच गया. दिन के ग्यारह बजे जब यह दल करमा, बरौली, दानपुर, चिल्ली, हथिगन, पंवर आदि गांवों में पहुंचा तो ऐसा लगा जैसे आसमान बादलों से ढक गया हो. टिड्डियों का दल जब किसानों के खेतों में बैठकर फसलें चट करने लगा तो किसान थाली, टिन आदि लेकर खेतों में पहुंचे और उसे बजाकर किसी तरह उन्हें खेतों से बाहर भगाया.
कुछ देर बाद दूसरा दल आ गया. इस तरह कई घंटे किसानों व टिड्डी दल में मुकाबला व लुका छिपी का खेल चलता रहा. इस बीच टिड्डियों के दल ने कई किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया. कुछ बच्चों ने उन्हें पकड़ने का भी प्रयास किया. नई बाजार में छोटे बच्चों ने मनोरंजन के लिए कई टिड्डियों को पकड़कर डिब्बे में सुरक्षित रख लिया. के बब्बू सिंह, चकिया के इकबाल सिंह, करमा के दुर्गेन्द्र सिंह सहित किसानों का मानना है कि दो बार के हमले में टिड्डियों के दल ने हरी सब्जियों सहित चरी आदि की फसलों को काफी नुकसान किया है. यदि यही हालत रही तो किसानों के धान की नर्सरी सहित अन्य फसलें बरबाद हो जाएंगी. कृषि विभाग द्वारा इस समस्या को दूर करने का अविलंब प्रयास करना चाहिए.