पंकज सिन्हा,
लातेहार: कोरोना वारयस संक्रमण से बचाव को लेकर हुए लाॅकडाउन में त्रिपुरा के जिरानिया में फंसे प्रवासी श्रमिक शुक्रवार की दोपहर 1ः45 बजे स्पेशल श्रमिक ट्रेन से लातेहार पहुंचे. जहां अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह,एसडीओ सागर कुमार एवं डीटीओ बंधन लांग समेत जिले के प्रशासनिक,पुलिस एवं रेलवे के अधिकारियों ने स्वागत किया. श्रमिक ट्रेन से पहुंचे सभी श्रमिकों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं अन्य सुरक्षा को देखते हुए ट्रेन के बोगियों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करवाते हुए उतारा गया.
साथ ही श्रमिको को मास्क,सेनेटाइजर,मेडिकल कीट एवं राशन भी उपलब्ध करवाए गए. जिसके बाद सभी श्रमिको को सुरक्षित वाहनों के द्वारा पोलिटेक्निक काॅलेज भेजा गया,जहां स्वास्थ्य टीम के द्वारा श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच कर उनकी पूरी जानकारी लेकर उन्हें होम क्वारंटाइन के लिए सुरक्षित वाहन के द्वारा उनके घर भेजा जाएगा.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी लातेहार गणेश रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कन्डुलना, रेलवे प्रबंधक फिलमोन कुजूर समेत प्रशासनिक,पुलिस एवं रेलवे विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.