फलक शमीम
झारखंड के खाते में एक गोल्ड दो सिल्वर दो ब्रॉन्च प्राप्त हुआ
हजारीबाग के युवा लगातार बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाकर जिले का नाम रौशन कर रहे है इसी बीच हज़ारीबाग कोलघट्टी निवासी सैयद इमाद पिता सैयद शौकत अली गुरुग्राम हरयाणा में आयोजित फर्स्ट ऑल इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप ( यूनाइटेड इंटरकॉन्टिनेंटल पावरलिफ्टिंग स्पोर्ट्स लीग ) में अव्वल प्रदर्शन कर हज़ारीबाग सहित पूरे राज्य का नाम रौशन किया है ।
बता दें की उड़ीसा , हरियाणा , पंजाब , झारखंड , बिहार , दिल्ली तेलंगाना , कर्नाटका , राजस्थान आदि जगह से 300 प्रतिभागी शामिल हुए । प्रतियोगिता में 9 राज्यों के प्रतिभागियों को पछाड़कर झारखंड के प्रतिभागियों ने अपना दबदबा बनाया । जिसमें झारखंड के प्रतिभागियों ने एक गोल्ड 2 सिल्वर दो ब्रांच प्राप्त किया । जिसमें झारखंड हजारीबाग जिला के पावर लिफ्ट में सैयद इमाद ने गोल्ड मेडल हासिल किया है । सैयद इमाद ने बेंचप्रेस में 140 किलो, डेड लिफ्ट में 220 किलो स्कॉट में 180 किलो टोटल 540 किलो का वजन उठाकर गोल्ड मेडलिस्ट बने । वर्तमान में इमाद हजारीबाग के द- रॉयल फिटनेस जिम में प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत है । प्रतिभागी इमाद ने बताया कि फर्स्ट ऑल इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के द्वारा हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर का प्रतियोगिता करवाया जाता है उन्होंने बताया कि पावर वेट न केवल प्रतियोगिता है बल्कि इससे शरीर के साथ साथ दिमाग भी स्वस्थ रहता है । पूछे जाने पर इमाद ने बताया कि फिलहाल अभी वो एशियन गेम्स की तैयारी कर रहे हैं.