एसडीपी प्रमोद कुमार मिश्रा
साहेबगंज ,पतना : फरवरी 2020 को रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत केन्दुआ गांव के पास कमाल शेख नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या में संलिप्त दो लोगों को हस्तीपाडा गांव से दिनांक 25 जून 2020 को गिरफ्तार किया गया. बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि कमाल शेख नामक व्यक्ति की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते किया गया था. इस जघ्न्य हत्या में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त कफिजुल इस्लाम उम्र 32 वर्ष पिता अबुताहिर शेख सा० हस्तीपाडा थाना बरहरवा एवं दूसरा अपप्राथमिकी अभियुक्त अब्दुल माबुद उम्र 33 वर्ष पिता दाऊद शेख सा० हस्तीपाडा थाना बरहरवा को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद इन दोनों को जेल भेज दिया. इन दोनों की गिरफ्तारी में रांगा थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह एवं सब इंस्पेक्टर अनिल दुबे का सहयोग रहा. इस मामले में दिनांक 28/2/2020 को धारा 302/ 201/ 34 भा दं सं कांड संख्या 39/20 के तहत केस दर्ज किया गया था.
पुलिस ने बताया कि इस हत्या की वजह कमाल शेख की पत्नी शामशुदा वेगम और अफिजुल इस्लाम के बीच प्रेम प्रसंग को बताया जाता है. जिसमें अफिजुल इस्लाम ने कमाल शेख को रास्ते से हटाने के लिए अब्दुल माबुद और बुजरुख शेख को अपने साथ लेकर इस हत्या को अंजाम दिया. जिसमें दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि एक अभियुक्त बुजरुख शेख फरार चल रहा है.