रांची : रांची के उप-महापौर संजीव विजयवर्गीय ने नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया कि वैसे भवन जो विधि सम्मत नहीं बनी है उसे Regularise करने के लिए आम जनता का आवेदन लिया जा रहा था. प्रचार की कमी एवं कोरोना महामारी के कारण हुए देशव्यापी लाॅकडाउन से काफी कम लोगों के द्वारा पूर्व में बने अवैध भवन निर्माण को Regularise करने के लिए आवेदन दिया गया है. रांची शहर में अवैध मकानों की संख्या काफी अधिक है, इस कारण पूर्व में बने अवैध भवन निर्माण का Regularise करने के लिए आवेदन करने की तिथि को 6 माह के लिए अधिक बढ़ाया जाए.