शिवपुरी : फिजिकल थाना अंतर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज में कॉलेज के प्रिंसिपल नें कॉलेज के ही कर्मचारी के साथ मारपीट कर डाला. कॉलेज प्रिंसिपल ने जिस कॉलेज कर्मचारी के साथ मारपीट की उसने फिजिकल थाने जाकर आपबीती पुलिस को बताई. फरियादी की रिपोर्ट पर कॉलेज प्रिंसिपल के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.
पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यरत कर्मचारी देवकिशन जाटव पुत्र चैऊराम जाटव नें फिजिकल थाने पहुंच कर बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में कॉलेज के प्रिंसिपल आरएस पंत के द्वारा उसे बुरी बुरी गलियां देकर न सिर्फ उसे पीटा बल्कि उसे जान से मारने तक की धमकी दे डाली. फरियादी देवकिशन जाटव की रिपोर्ट पर फिजिकल पुलिस के द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रिंसिपल आर एस पंत के विरुद्ध धारा 324,323,294,506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.