लखीसराय : लखीसराय कोर्ट में कैदी की पेशी से पहले पुलिस आरोपित की पहले कोरोना जांच करा रही है. सदर अस्पताल लखीसराय में जिले के थानों के पुलिस के द्वारा दर्जनों आरोपियों की कोरोना जांच कराने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. इसके साथ ही कई चौकीदारों ने भी अपना सैंपल जांच के लिए दिया है.
आपको बताते चलें कि कुछ दिनों पूर्व लखीसराय कोर्ट में बड़हिया पुलिस द्वारा पेशी के लिए लाए गए दो शराब माफिया में से एक कोरोना पॉजिटिव मिला था. जिससे लखीसराय न्यायालय में हड़कंप मच गया था. अभी के हालात यह है कि पुलिस से लेकर कोर्ट के कर्मचारियों में भी कोरोना का भय बढ़ गया है. लखीसराय में पहली बार किसी कैदी में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लखीसराय की पुलिस भी सतर्क हो गई है.