गीतेश अग्निहोत्री,
कानपुर: कस्बा शिवली में करीब 44 लाख रुपए की लागत से पशु चिकित्सालय का निर्माण में घटिया सामग्री व ईंटे लगाई जा रही हैं. ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया. घटिया सामग्री प्रयोग होने की बात पर उन्होंने निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था से मानक तलब किया है. साथ ही तब तक निर्माण कार्य बंद करने के आदेश दिए हैं.
कस्बे के साहुल दीक्षित,मनीष कुमार,विजय कुमार,राजकुमार ने एसडीएम को बताया कि निर्माण में बेहद घटिया किस्म की ईंटो को लगाया जा रहा है. अन्य निर्माण सामग्री भी मानक के अनुरूप नही लगाई जा रही है.एसडीएम रामशिरोमणि ने बताया कि गुरुवार की शाम ग्रामीणों की शिकायत पर बन रहे पशुचिकित्सालय का निरीक्षण किया.
बेहद खराब किस्म की ईंटे लगाने के लिए जमा की गई है. सूचना का बोर्ड भी नही लगा है. निर्माण में लगे ठेकेदार व कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों को तलब किया गया है. तब तक काम को रोक दिया गया है.