श्योपुर: कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेशभर में एक जुलाई से किल कोरोना अभियान चलाने के निर्देश दिये है. इस अभियान की शुरूआत एक जुलाई से की जावेगी. जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा श्योपुर जिले में तैयारियां जारी है.
इस अभियान के शुरू होने प्रदेश के सभी जिलों के साथ श्योपुर जिले में भी वायरस नियंत्रण और स्वास्थ्य जागरूकता के इस महत्वपूर्ण अभियान में सरकार, प्रशासन और समाज साथ-साथ कार्य करेंगे. किल कोरोना अभियान प्रत्येक परिवार को कवर करेगा. इसके लिए दल गठित किए जा रहे हैं.
कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत कोविड मित्र भी बनाये जायेंगे, जो स्वैच्छिक रूप से इस अभियान के लिये कार्य करेंगे. जिससे इस अनूठे और बड़े अभियान के संचालन से श्योपुर जिले में एक सार्थक संदेश पहुंचेगा.
उन्होंने कहा कि अब डोर-टू-डोर विस्तृत सर्वे के माध्यम से संदिग्ध रोगी की शीघ्र पहचान और उपचार का कार्य अधिक आसान हो जायेगा. उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों की इस अभियान में सहयोग की आवश्यकता है. जिससे अभियान गति पकड़ेगा. जिससे कोरोना वायरस को रोकने में कामयाबी मिलेगी.
कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में कोविड के एक्टिव केस 10 प्रचलित है. सैंपल कलेक्शन की कार्यवाही जारी है. कोविड-19 का संक्रमण देश में ही विश्व में भी व्याप्त है.
इसलिए हमें सजग रहने की आवश्यकता है. उन्होने कहा कि डाक्टरो और स्टाॅफ की कमी है. रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने बैठक में बताया कि कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने की दिशा में कई परिस्थितियों से गुजरना पडा है. सरकार द्वारा अब काॅटेन्टमेंट जोन छोटा रखने के निर्देश दिये है. जिसकी विस्तृत गाईडलाईन के अनुसार कोरोना पाॅजिटिव मरीज आने पर कार्यवाही की जावेगी.
उन्होंने कहा कि गोहटी, बगलौर में अभी भी 15 दिन का लाॅकडाउन लागू है. हम सभी को कोरोना संक्रमण से सावधानी रखनी होगी. उन्होने कहा कि 01 जुलाई से डोर टू डोर सर्र्वे के अंतर्गत घर-घर जाकर कोरोना सक्रमण की जाचं गठित टीमों द्वारा की जायेगी.
साथ ही इस जानलेवा बीमारी के निदान की दिशा में गाइडलाईन के अनुसार समय-समय पर कार्यवाही जारी रहेगी. जिसमें सभी का सहयोग आवश्यक है.