प्रयागराज : जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चन्द्र गोस्वामी ने आज संगम सभागार में बैंक के प्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ किसान क्रेडिट कार्ड की प्रगति के संबंध में बैठक की. उन्होंने विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों से किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के सापेक्ष जो लक्ष्य दिए है, के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने बैंक के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि कृषकों को दिए जाने वाले किसान क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य समय से प्राप्त करने के लिए अभियान चलाकर पूरा किया जाये. इसके लिए उन्होंने 15 दिन का समय सीमा दिया और कहा कि 15 दिन बाद होने वाली बैठक में इस बारे में प्रगति लक्ष्य के अनुरूप नहीं रही तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी बैंक के प्रतिनिधियों को एक चेतावनी पत्र भी जारी करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कृषकों को वितरित किए जाने वाले ऋणों के संबंध में भी जानकारी ली और कहा कि इसमें आने वाली बाधाओं को दूर करते हुए लक्ष्य के अनुरूप उनको ऋण का वितरण किया जाये. जिससे कि वे अपने खेती किसानी के कार्यों को सुचारू रूप से कर सके. इसके लिए उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से जरूरी कागजात अपने स्तर से भी देख लेने के निर्देश दिए, जिससे किसानों को मिलने वाले ऋणों का लाभ उनकों ससमय दिया जा सके. उन्होंने पशुपालन एवं मत्स्य पालन हेतु दी जाने वाली केसीसी के बारे में बैंक प्रतिनिधियों से जानकारी ली और कहा कि आप लोग अभियान चलाकर शीघ्रता से इस कार्य को पूर्ण कर ले. डूडा के अधिकारियों से जिलाधिकारी ने कहा कि 15 जुलाई तक ऋण प्रदान करने सम्बंधी कमियों को दूर करते हुए स्ट्रीट वेंडर्स, फल बिक्रेता एवं अन्य छोटे कारोबारियों को ऋण उपलब्ध करायें, जिससे कि वे अपने रोजगार को पुनः उचित तरीके से चला सकें.