बेतिया: बेतिया पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत बेतिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पश्चिम चम्पारण जिला के चनपटिया प्रखंड अन्तर्गत लखौरा पंचायत के मुखिया पुत्र को गोली मारने वालों को गिरफ्तार कर लिया है. उपर्युक्त घटना में प्रभात कुमार उर्फ प्रिंस घायल हुआ.
बेतिया पुलिस कप्तान निताशा एस गुड़िया ने बताया कि सदर डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर 5 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास 1 लोडेड पिस्टल, 2 नलकट्टी, 6 कारतूस, 3 मोबाइल तथा रंगदारी में मिले ₹46350/- नगद बरामद किया गया है.
गुड़िया के हवाले से खबर है कि गिरफ्तार युवकों की पहचान लखौरा निवासी कुंदन पांडेय, महना निवासी आयुष पांडेय, सेमुआपुर निवासी सावन सिंह, खरदौल निवासी नवीन पांडेय तथा मलकौली निवासी चांद पांडेय के रूप में हुई है.