बेतिया: बेतिया पश्चिमी चंपारण के गोबर्द्धना थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में एक 9 साल की अनाथ मासूम बच्ची की मौत विद्युत करंट लगने से हो गई. जैसे ही वह अपने घर के बाहर गई. वहां मौजूद विद्युत खंभें के चपेट में आकर तड़पने लगी. उसके परिजन अस्पताल ले जाने की कोशिश में थे, तभी उसका शरीर अचेत पड़ता चला गया.
वहां आकर चिकित्सक ने जांच पड़ताल की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी पहचान स्व.बिसूनदेव पासवान की पुत्री सीता कुमारी के रूप की गई. उसकी मौत के सदमे से बच्ची की मां मु. सुनैना देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.
सीता अपने एक भाई और दो बहनों में यह सबसे छोटी थी. इस बाबत स्थानीय वार्ड सदस्य टुनटुन कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह घर के सामने सीता बिजली के एक खंभें के संपर्क में आ गई. जब तक उसके परिजन उसका इलाज करवाने ले जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी .