नोएडा: थाना फेस-2 क्षेत्र में स्थित एक बैंक का एटीएम तोड़कर कार में लेकर जा रहे अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
ये अपराधी इससे पूर्व भी एटीएम लूट के मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं. अपर पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र में स्थित धनलक्ष्मी बैंक के एटीएम को उखाड़ कर चार अपराधी बीती रात को एटीएम मशीन को एक कार में रखकर ले जा रहे थे. घटना की सूचना पाकर पुलिस ने अपराधियों की घेराबंदी की.
उन्होंने बताया कि अपराधियों ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली राहुल तथा प्रवेश के पैर में लगी है. दोनों हापुड़ के निवासी हैं. मौके से भागे दो अपराधी मुकेश कुमार उस शेखू तथा अरुण को पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से दो देशी तमंचा, कारतूस, दो चाकू, घटना में प्रयुक्त कार, एटीएम उखाड़ने में प्रयुक्त दो लोहे की रॉड, तथा तीन हेलमेट भी बरामद हुआ है.
अपर उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि वर्ष 2019 में इन लोगों ने याकूबपुर गांव में स्थित एक्सिस बैंक का एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास किया था.
उन्होंने बताया कि इन अपराधियों ने 28 मई को थाना फेस-3 क्षेत्र के मामूरा गांव में स्थित एक एटीएम बूथ को भी तोड़ा था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एटीएम बूथ तोड़ने की दर्जनों वारदातें में संलिप्तता की बात स्वीकार की है.