पंकज सिन्हा
लातेहार : चंदवा में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (माकपा) ने कामता स्थित चौक पर पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. इसमें शामिल लोग पेट्रोल डीजल का दाम कम करो, मोदी सरकार कुछ तो शर्म करो, कोरोना संकट मे महंगाई की मार शर्म करो मोदी सरकार आदि नारे लगा रहे थें. इस कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी के पूर्व जिला सचिव सह चतरा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अयुब खान ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी किए जाने से देश की आमजनता मोदी सरकार से त्रस्त हैं. इनकी गलत नीतियों ने देश की जनता को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है. लोगों के काम और रोजगार खत्म हो गए हैं, आमदनी नहीं है. ऊपर से महंगाई ने पहले ही कमर तोड़ दी है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में कमी आने के बाद भी इसका फायदा देश की जनता को नहीं हो रहा. वैश्विक महामारी लॉकडाउन के कारण भुखमरी जैसी स्थिति है, ऐसे संकट में प्रति दिन डीजल पेट्रोल का दाम बढ़ने से जनता पर चौतरफा बोझ पड़ रहा है. शनिवार को लगातार 21वें दिन दामों में बढ़ोतरी हुई है. अब पेट्रोल 80 के पार हो गया है. जबकि डीजल तो पहले से ही यह आंकड़ा पार कर चुका है. केंद्र सरकार के लिए यह कमाई का जरिया बन गया है. फिलहाल केंद्र सरकार दंवारा पेट्रोल पर 10 और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी सीधे बढ़ाकर पेट्रोलियम कंपनियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. आज तेल पर जनता से भारी भरकम टैक्स वसूला जा रहा है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का सबसे ज्यादा असर हाशिये पर खड़े गरीबों, किसानों और मजदूरों पर पड़ता है. केंद्र सरकार ने दाम बढ़ाकर पहले से बेरोजगारी, महंगाई से जूझ रहे आमजन की छोटी आमदनी को भी चूस लेने और उन्हें गढ्ढे में ढकेलने का कार्य किया है. आज के प्रदर्शन में साजीद खान, अजीज खान, इजहार खान, इस्तेखार खान, सनीफ मियां, सजेबुल खान, नसीम खान समेत कई लोग शामिल थे.