दिल्ली: बांग्लादेश के रक्षा सचिव अब्दुल्ला अल मोहसिन चौधरी की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है. वह कोरोना से पीड़ित थे और ढाका के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. बांग्लादेशी मीडिया की तरफ से यह जानकारी दी गई है.
बता दें कि भारत में भी कोरोना का कहर तेजी से राज्यों में बढ़ रहा है. महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु के बाद अब तेलंगाना और कर्नाटक नए हॉटस्पॉट राज्यों में तब्दील हो रहे हैं. इसके बाद भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर साढ़े पांच लाख के पास पहुंच गई है.
देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 20 हजार के करीब केस आए हैं. 24 घंटे में कोरोना के 19,459 नए मरीज मिले और 380 मरीजों की जान गई. देश में अब कोरोना के 5 लाख 48 हजार 318 केस हो गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कोरोना के 2 लाख 10 हजार 120 एक्टिव केस हैं. इस वायरस से अब तक 16 हजार 475 मरीजों की जान जा चुकी है. राहत की बात ये है कि अब तक 3 लाख 21 हजार 722 मरीज रिकवर हो चुके हैं.