हैदराबाद: केरल में गर्भवती हथिनी की हत्या के बाद तेलंगाना में जानवर से बर्बरता की खबर सामने आई है. यहां कुछ लोगों ने बंदर को फांसी पर लटका दिया और उसके पीछे कुत्ते भी पीछे छोड़ दिए. दरअसल, तेलंगाना के खमाम जिले में अम्मापेलम गांव में बड़ी संख्या में बंदर घूम रहे थे. बंदरों से किसान काफी परेशान हो गए.
इसी बीच एक दिन अचानक एक बंदर पानी में गिर गया. एक ग्रामीण इस बंदर को गांव ले गया और पेड़ से लटका दिया. लोगों ने यह इसलिए किया ताकि बाकी बंदर इसे देखकर डर सकें और गांव से भाग जाएं.
इस घटना के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद लोग जमकर आलोचना की जा रही है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता जहां बंदर को टांगा गया है.
वहीं, उसके पास कुछ लोग लाठी-डंडे लिए खड़े हैं. वहीं, वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि हमने इस मामले में तीन लोगों की पहचान की है. उनसे पूछताछ कर रहे हैं, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे कड़ी सजा दी जाएगी.