रांचीः मॉनसून सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा. विपक्ष ने एक बार फिर से स्थानीय नीति रद्द करने का राग अलापा. सदन की कार्यवाही में झामुमो विधायकों ने स्थानीय नीति रद्द करने की मांग की.वेल में घुस कर नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 11:45 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.11:45 के बाद सदन की कार्यवाही के शुरू होते ही सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक राधा कृष्ण किशोर ने कहा की मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए, बेवजह ही सदन को बाधित किया जा रहा है. इस बीच कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने नगर विकास मंत्री से आग्रह किया कि रांची में बच्चा बह गया, इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
Also Read This : इंडियन मुजाहिद्दीन ने बरेली स्टेशन को बम से उड़ाने की दी धमकी
सीपी सिंह और हेमंत सोरेन में नोंक-झोंक
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह और हेमंत सोरेन भी आमने-सामने हो गए. दोनों के बीच नोक-झोंक हुई. नेता प्रतिपक्ष ने घोटालों का जिक्र करते हुए नगर विकास मंत्री को घेरा. इसके बाद मंत्री सीपी सिंह भी आवेश में आ गए और हेमंत सोरेन पर कमीशन खोरी के लिए दफा बनाने का आरोप लगाया. झारखंड का बालू बेचने समेत कई तरह के आरोपों की झड़ी लगा दी. इस बात पर स्पीकर दिनेश उरांव ने मंत्री सीपी सिंह को शांत रहकर बैठने का आग्रह भी किया,फिर भी हंगामा जारी रहा. हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
कृषि मंत्री रंधीर ने इरफान को कहा जोकर
कृषि मंत्री रंधीर सिंह ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को जोकर कहा. हुआ यूं कि इरफान अंसारी विधानसभा में धान का बिचड़ा लेकर पीली पगड़ी बांधे, गमछा पहने पहुंचे. वे अपने अलग अंदाज में अनूठा प्रदर्शन कर मीडिया में भी सुर्खियां बटोर रहे थे.
तीन कार्यस्थगन प्रस्ताव विपक्ष ने लाया
गुरुवार को तीन स्थगन प्रस्ताव विपक्ष के द्वारा सदन में लाया गया था. इन प्रस्तावों को लोक महत्व का ना मानते हुए स्पीकर ने अमान्य भी कर दिया. पहला स्थगन झामुमो के जगन्नाथ महतो द्वारा स्थानीयता को लेकर लाया गया. दूसरा कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने मोब लिंचिंग में तबरेज की मौत की गलत रिपोर्ट देने का और तीसरा , कांग्रेस विधायक बादल ने खराब सड़क के कारण हो रही मौत और इससे जुड़े मुआवजे के संबंध में लाया. इसे स्पीकर ने अमान्य कर दिया.