रांची: रांची डीसी राय महिमापत रे ने कहा है कि बालू का उठाव अगर हाइवा से की जाती है तो तत्काल कार्रवाई करें. साथ ही उन्होंने सारे अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि गेतलसूद एवं दूसरे डैम में अतिक्रमण की प्रगति रिपोर्ट जल्द दें.
रे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सर्किल रेट का उचित निर्धारण करें. उन्होंने रेवेन्यू कोर्ट में लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए जल्द निपटारे का भी निर्देश दिया.
डीसी राय आज समाहरणालय में राजस्व की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में लंबित म्यूटेशन, ई-रेवेन्यू कोर्ट में लंबित मामले, प्रधानमंत्री आवास योजना के भूमिहीन लाभुकों के पक्ष में भूमि बंदोबस्ती, ग्रामीण क्षेत्रों में सर्किल रेट निर्धारण अतिक्रमण एवं अवैध जमाबंदी, सीसीएल/गेल/बीसीसीएल से संबंधित भू-सत्यापन मामले, प्रतिबंधित भूमि से बाहर गैरमजरूआ आम/खास भूमि की ऑनलाइन प्रविष्टि आदि को लेकर समीक्षा की गयी.
बैठक में डीसी रांची राय रे ने जिले के सभी प्रखंडों में लंबित म्यूटेशन की समीक्षा करते हुए संबंधित अंचल अधिकारियों को लंबित म्यूटेशन के मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने का सख्त निर्देश दिया.
प्रधानमंत्री आवास योजना के भूमिहीन लाभुकों के पक्ष में भूमि बंदोबस्ती की भी बैठक में समीक्षा की गयी. इस संबंध में अंचल अधिकारियों द्वारा बताया गया कि योजना के तहत भूमिहीन लाभुकों को दी जाने वाली जमीन की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जायेगी.
बैठक में सीसीएल संबंधित भू-सत्यापन के मामले को लेकर डीसी ने सीओ खलारी को कई आवश्ययक निर्देश दिये. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची द्वारा सभी अंचलधिकारियों को विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्रों के सत्यापन रिपोर्ट का जल्द निष्पातदित कर इसकी रिपोर्ट भेजें.
बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी, रांची, सदर, अनुमण्डल पदाधिकारी, बुण्डू, अपर समाहर्ता, रांची, भूमि सुधार उप समाहर्ता, रांची, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, रांची, अवर निबंधक, रांची एवं जिले के सभी अंचल अधिकारी मौजूद थे.