नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग किया जा रहा है.
गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए अपील की है कि जो भी कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं वह ज्यादा से ज्यादा आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करें ताकि ज्यादा से ज्यादा जान बचाई जा सके.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों में गिरावट आई है, जून में एक दिन में 125 मौतें हुई थीं लेकिन अब रोजाना होने वाली मौत 60 से 65 पर आ गई है, हमें इसे और कम करना है.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, अभी तक लोगों को प्लाज्मा लेने में दिक्कत आ रही थी. अब प्लाज्मा बैंक बन जाने से उम्मीद करते हैं कि लोगों की दिक्कत कम होगी. लेकिन ये प्लाज्मा तभी सफल होगा जब लोग आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करेंगे.जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं वो आगे आए और प्लाज्मा डोनेट करें.