रवि सिंह,
गोरखपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले गरीब भूमिहीनों के लिए मकान गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने मान बेला में बनाकर तैयार किया है, परंतु गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने इस मकान दिए को देने के लिए 45000 की रकम एकमुश्त जमा करने के लिए कहा है भूमिहीन और गरीब लोग एकमुश्त ₹45000 कहां से लाएंगे, इसी को लेकर आज घोसीपुरवा की पार्षद ने सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह के माध्यम से सदर सांसद रवि किशन के नाम से एक ज्ञापन दिया है.
इस ज्ञापन में उनका कहना है कि हम गरीब भूमिहीन ₹45000 एकमुश्त नहीं रह सकते अतः सांसद रवि किशन से अनुरोध है कि वह गोरखपुर विकास प्राधिकरण को निर्देशित करें कि यह पैसा किस्त वाइज लिया जाए इसी को लेकर सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह के मार्फत सांसद रवि किशन को ज्ञापन दिया गया है.