जम्मू: मलबाग में हुई मुठभेड़ में आतंकी जाहिद मारा गया है. इसी आतंकी ने बिजबेहरा में सीआरपीएफ और पुलिस के जवान सहित एक मासूम की भी हत्या की थी. आईजीपी कश्मीर जोन विजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बीते 42 दिनों में श्रीनगर में हुई ये तीसरी मुठभेड़ है. इससे पहले 19 मई को नवाकदल में दो आतंकी और 21 जून को जोनीमार में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें तीन आतंकी मारे गए थे. श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में ही हिजबुल मुजाहिदीन का ऑपरेशनल कमांडर एवं तहरीक ए हुर्रियत के अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ सेहरई का बेटा जुनैद समेत दो आतंकी मारे गए थे.
बता दें कि श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र मलबाग में एक स्कूल में छिपे आतंकियों से गुरुवार की देर रात हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया गया है. सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हुआ है, जबकि एक घायल है. आईजी कश्मीर विजय कुमार ने एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की है.
आतंकियों के हार्वर्ड स्कूल में छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने स्कूल की घेराबंदी की. इस बीच घेरा सख्त होता देख छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई.
इस दौरान एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली है. दो अन्य आतंकियों के घिरे होने का अंदेशा है. मुठभेड़ में घायल हुए दो जवानों को बादामीबाग स्थित सैन्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इनमें से गंभीर रूप से घायल एक जवान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
फिलहाल ऑपरेशन जारी है. इसमें पुलिस, एसओजी और सीआरपीएफ की क्विक एक्शन टीम शामिल है. सूत्रों का कहना है कि श्रीनगर में इन दिनों आतंकियों की गतिविधियां बढ़ गई हैं. आतंकी संगठन अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए हमले भी कर रहे हैं.