रांची : आज कॉरोना से बचने के लिए नये नये उपाय किए जा रहे हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए बी.आई.टी.टी पॉलिटेक्निक के यांत्रिकी अभियंत्रण ने एक ऐसा नया मशीन बनाया है, जो कोरॉना वायरस को नोटों तथा सिक्कों से हटा सकता है. यह कम लागत में बनाया गया है और आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है. इस उपकरण को बनाने के लिए आवश्यक सामग्री के रूप में स्टील शीट, बल्ब, स्लाइडर, एल्युमिनियम हैंडल, वॉयर, इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई उपयोग में लाया गया है. नोटों को मशीन में पांच सेकंड के लिये रखते हैं और तापमान 250 डिग्री में होता है जिससे कि वायरस को नोटों से हटाया जा सकता है. यह छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारीगण के नोटों को पूरा सैनिटाइज कर सकता और कोरोना से बचा जा सकता है.
इस सैनिटाइजर मशीन को बनाने में अब्दुल माजिद और राजकुमार महतो का पूरा योगदान रहा. सभी डिपार्टमेंट के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अमरजीत कुमार शर्मा, अनंत कुमार कुशवाहा, शिव शंकर यादव, तरुण चौधरी और उप प्राचार्य अनुरंजीत रंजन मौजूद थे । संस्थान के प्रचार्य डॉ आमोद ठाकुर और संस्थान के अध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार ने इस उपकरण को बनाने के लिए उनका धन्यवाद किया और उनका ऐसे ही नये नये अविष्कार करने के लिए प्रेरित किया। निर्देशक ऑपरेशन सरेला लाल और अतिरिक्त निदेशक बिनय कुमार सिंह भी मौजूद थे।