मुम्बई: “मनफोडगंज की बिन्नी” में प्रमुख भूमिका में नज़र आने वाली, इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल से अपने सफलतम करियर की शुरुआत करने वाली प्रणति राय प्रकाश ने बहुत कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल की है. वेब सीरीज “मनफोडगंज की बिन्नी” में प्रमुख भूमिका में नज़र आ रही थी. जिसमे उनके किरदार ‘बिन्नी’ को युवा प्रसंशकों ने पसंद किया और लोगों ने उनके सरल लेकिन साहसी चरित्र को काफी प्यार भी किया.
प्रणति स्कूल के समय से एक एथलीट रही हैं और साथ ही वर्षों से योगा कर रही हैं. प्रणति ने बैकफ्लिप और स्टंट करते हुए उनके कुछ शानदार वीडियो साझा किए. वीडियो में हम देख सकते हैं कि अभिनेत्री पूरी सहजता और सरलता के साथ ऐसा कर पा रही है. आपको जानकर आश्चर्य हो सकता है कि अभिनेत्री ने केवल 6 दिनों में फ्लिप करना सीखा है. टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल जैसे अधिकांश बॉलीवुड हीरो की तरह, हम अब कह सकते हैं कि वो समय दूर नहीं है कि जब अभिनेत्रियां भी प्रणति राय प्रकाश की तरह अपने स्टंट खुद करना शुरू कर देंगी.