पटना: अनुमंडल क्षेत्र में दिन प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. वहीं बुधवार को भी खाजेकलां थाना क्षेत्र और चौक थाना क्षेत्र में एक साथ कुल 63 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया था.
एक साथ 5 दर्जन से भी ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने जहां इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर इलाके को पूरी तरह सील कर दिए जाने का निर्देश जारी कर दिया है.
वहीं नगर निगम प्रशासन की टीम लगातार इन इलाकों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाने में जुट गई है. इस मौके पर सिटी एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि खाजेकलां थाना क्षेत्र के बॉली मोड़ से लेकर चौक थाना क्षेत्र के शहीद भगत सिंह चौक और सदर गली से लेकर नौजर कटरा मोड़ तक के इलाके को सील कर दिया जाएगा.
साथ ही पटना सिटी एसडीओ ने आलमगंज के मीना बाजार और चौक शिकारपुर इलाके को भी पूरी तरह सील कर दिए जाने का निर्देश जारी कर दिया है. सिटी एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि इन इलाकों में सिर्फ दवा और किराना की दुकान खोलने की अनुमति होगी.
वहीं बढ़ते कोरोना कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए पटना सिटी के प्रसिद्ध समाजसेवी और वरिष्ठ जदयू नेता राजा चौधरी और बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि और पटना सिटी अनुमंडलाधिकारी राजेश रौशन से अविलम्ब पूर्ण कर्फ्यू लगाने की मांग किया था.
जिसके बाद अनुमंडलाधिकारी द्वारा पटना सिटी को सील करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है. साथ ही पटना सिटी के सभी निवासियों से संयम के साथ सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है