मुंगेर: रविवार को योगनगरी सामाजिक सहायता संगठन के सदस्यों द्वारा बैठक कि गयी, जिसमें संगठन द्वारा समाजहित में बेहतर कार्य करने पर चर्चा के साथ-साथ संगठन के अन्य मुद्दों पर बात की गयी.
यह बैठक संस्थापक राहुल झा उर्फ चंदन के नेतृत्व में की गयी. राहुल झा ने कहा कि बहुत ही जल्द संगठन के तरफ से कोरोना जैसे महामारी में जिन लोगों ने बेहतर कार्य किया है उन्हें सम्मानित किया जायेगा और साथ ही कुछ ऐसे छात्र छात्राये है जिन्होंने पढ़ाई में अव्वल आया है, उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा.
उपाध्यक्ष सचिन सिन्हा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों मे समाज के प्रति जागरूकता आएगी जिससे कि समाज हित में लोग बेहतर करने कि कोशिश करेंगे.
बैठक में मुख्य रूप से संस्थापक राहुल झा चंदन, उपाध्यक्ष सचिन सिन्हा, सचिव अंकुर सिन्हा, कोषाध्यक्ष चन्दन मंडल, गौरव राजहंस, विराट राजपूत, अश्वनी झा, स्वेतम झा शिवम शर्मा मौजूद थे.