खूंटी: पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि को लेकर खूंटी जिले के कर्रा, रनियां, तोरपा और मुरहू प्रखंड कार्यालय परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया.
पेट्रोल-डीजल में लगातार हो रहे मूल्य वृद्धि के खिलाफ जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालय परिसर में कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री पीटर मुंडू, जिला सचिव सयूम अंसारी, प्रखंड प्रभारी रवि मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार देवघरिया, रॉयल बाखला के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल झारखंड सरकार के नाम से बीडीओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया.
धरना प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि वापस लो वापस लो, नरेंद्र मोदी होश में आओ होश में आओ, बीजेपी सरकार हाय-हाय, केंद्र सरकार हाय-हाय के नारे लगाए गए.
धरना प्रदर्शन में कांग्रेस जिला कमेटी के साथ-साथ प्रखंड प्रभारी और प्रखंड स्तरीय कमिटी के सदस्य शामिल थे.