हजारीबाग(बरकट्ठा): थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. प्राप्त जानकारी अनुसार, मामला मारपीट से संबंधित है.
जहां घसकोडीह निवासी होरिल महतो द्वारा बीते 25 जून को विवाद को लेकर मारपीट किया गया, जिसमें उसी गांव के नरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका इलाज रांची रिम्स में चल रहा था.
मालूम हो कि बीते शनिवार को इलाज के दरम्यान नरेश की मौत हो गई. मृतक की पत्नी झलवा देवी स्थानीय थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई.
मामले को लेकर थाना कांड संख्या 92/2020 भादवि0 की धारा 147, 148, 149, 323, 324, 307 के तहत होरिल महतो, पिता लक्ष्मण महतो थाना बरकट्ठा निवासी नामजद मुख्य अभियुक्त बनाया गया.
गौरतलब हो कि रविवार को बरकट्ठा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.