कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के विषयों पर विस्तृत जानकारी दी है. इसकी तस्वीरें राष्ट्रपति ने ट्विटर पर साझा की है.
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी इसी बहाने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी राजभवन कोलकाता में आकर विभिन्न मुद्दों पर जानकारी देने की मांग की है.
राष्ट्रपति के ट्वीट की तस्वीरें ट्विटर पर डालते हुए राज्यपाल ने लिखा है कि मैं उम्मीद करता हूं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुझे जानकारी उपलब्ध कराएंगी.
कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे हो सकते हैं जिसमें छात्रों की समस्याएं, कोरोना का संकट, चक्रवात राहत वितरण सामग्री में भ्रष्टाचार, राज्य में लगातार बिगड़ती जा रही कानून-व्यवस्था और अन्य मुद्दे शामिल हैं. उम्मीद है लोगों के हित में ममता बनर्जी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी.
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल लगातार आरोप लगाते रहते हैं कि ममता बनर्जी की सरकार उन्हें राज्य के संबंधित मुद्दों के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं देती है.