चतरा : चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोसाईडीह डैम के पास नक्सलियों ने एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी का अपहरण कर लिया था जिसे बाद में मुक्त कर दिया. वे सकुशल अपने घर पहुंच गये हैं. बता दें कि हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोसाईडीह डैम के पास नक्सलियों ने एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी का अपहरण कर लिया था और 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की थी. वहीं पैसा नहीं देने पर नक्सलियों ने हत्या करने की धमकी दी थी. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.