कुशीनगर: कुशीनगर जनपद के विकासखंड फाजिलनगर के अंतर्गत ग्रामसभा मधुरिया निवासी एक 64 वर्षीय चिकित्सक की कोरोना जांच रिपोर्ट दो जुलाई को पॉजिटिव आई थी. रविवार को बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में इलाज के दौरान भर्ती संक्रमित डॉक्टर की मौत हो गई. विकासखंड के ही धुनवलिया गांव के एक संक्रमित युवक के संपर्क में आकर डॉक्टर भी संक्रमित हुए थे.
मधुरिया गांव निवासी आयुर्वेद डॉक्टर जोकवा बाजार में क्लीनिक चलाते थे.
इसी बीच चेन्नई से आये धुनवलिया गांव निवासी एक व्यक्ति का इलाज करने उसके घर गए थे. बीते मंगलवार को उस व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने भी अपना सैंपल जांच के लिए दिया. गुरूवार को उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली.
जनपद में कोरोना संक्रमण से हुए इस मौत के बाद वैश्विक महामारी से जनपद में अभी तक हुए मौत का कुल आंकड़ा 5 हो गया है. डॉक्टर की मौत की सूचना ही गांव वालों को मिली थी कि उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई हैं. रविवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.