शशिभूषण,दूबे कंचनीय
प्रयागराज: कहने को तो बिजली के पोल (खम्भे) हर गांव,शहर,व कस्बो में तार के माध्यम से करंट पहुचाने का काम करता है, लेकिन यहां वही बिजली के खंभे पूरे गांव के किसानों का सहारा बना हुआ है.
जनपद प्रयागराज के ब्लॉक जसरा के अंतर्गत ग्राम सभा जारी के अहिरान मजरा का जहा. पिछले 30-35 वर्सो से किसान बिजली के पोल का सहारा ले कर लगभग 25-30 फिट चौड़ी नहर को पार कर अपने खेतों तक पहुंचते है.
इतना ही नही किसान इन्ही खंभो के सहारे खाद,बीज,गोबर व अन्य सामग्री को ले कर अपने खेतों तक जाते है और ना जाने कितने ग्रामवासी खम्भो से फिसल कर नीचे गिर चुकें है. ग्रामवासी कई बार संबंधित अधिकारियों से पुलिया निर्माण की शिकायत भी कर चुके है लेकिन आज तक उनकी कोई सुनवाई नही हुई. किसान मजबूरन जान को जोखिम में डाल कर खंभो के सहारे नहर को पार करते है.
लेकिन अब किसानों का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर अगर पुलिया निर्माण का कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया तो हम सब ग्रामवासी मजबूरन तहसील पर धरना देने को बाध्य है.