बोकारो: समाहरणालय सभाकक्ष में आज दिनांक 6 जुलाई 2020 को उपायुक्त श्री मुकेश कुमार की अध्यक्षता में जिला उत्पाद विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. उत्पाद विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा की निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली में तेजी से कार्य करें विभाग.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आवंटित शराब की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए शराब की बिक्री सुनिश्चित कराने हेतु लगातार उत्पाद विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए.
सरकार से पंजीकृत शराब दुकानों पर दुकानदार को कोई समस्या ना हो इसकी भी लगातार जांच पदाधिकारी करें तथा वैसे दुकानदारों के खिलाफ करवाई करें जो निर्धारित दरों पर ग्राहकों को शराब नहीं देते हैं.
उपायुक्त ने उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों से कहा कि अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाएं ताकि जिले में अवैध शराब की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जा सके.
अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चलाने में जिला प्रशासन हर संभव मदद उत्पाद विभाग को करेगा. अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चलाने के साथ-साथ लॉकडाउन के दौरान होटल, ढाबा, बार आदि अन्य स्थलों पर शराब की बिक्री ना हो इस पर भी खास ध्यान विभाग की ओर से देने चाहिए.
समीक्षा बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह, सहायक उत्पाद आयुक्त पदाधिकारी सुनील कुमार चौधरी समेत उत्पाद विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.