आधा दर्जन चौक चौराहों का किया निरीक्षण
जंक्शन इंप्रूवमेंट को लेकर दिए कई आवश्यक निर्देश
वैज्ञानिक तरीके से विकसित होंगे राजधानी के चौक चौराहे
राजधानी के लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से निजात
रांची : आए दिन राजधानी रांची की सड़कों पर लगने वाले जाम को देखते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग ने समाधान की दिशा में तैयारियां तेज कर दी है… इसी क्रम में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने सोमवार दिनांक 6 जुलाई 2020 को झमाझम बारिश के बीच रांची के कई चौक चौराहों का निरीक्षण किया. सचिव ने जंक्शन इंप्रूवमेंट को लेकर झारखंड अर्बन इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी तथा परामर्शदात्री कंपनी आकार अभिनव के पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए. विभागीय सचिव ने सबसे पहले करम टोली चौक का निरीक्षण किया उसके बाद जज कॉलोनी चौक, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक, सिरम टोली चौक और एजी कॉलोनी मोड़ चौक का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभागीय सचिव ने चौक चौराहे पर आने वाली परेशानियों का बारीकी से अध्ययन करते हुए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
1.महत्वपूर्ण चौक अर्थात जंक्शन तक पहुंचने वाले हर मार्ग में जंक्शन से लगभग 60 मीटर तक की सड़क को और भी सुदृढ़ तथा चौड़ा किया जाएगा.
2.जंक्शन तक पहुंचने वाले सभी मार्ग का बांई लेन फ्री हो इसको लेकर आईलैंड बनाए जाएंगे.
3. जंक्शन के बीच में आने वाले बाधक को अर्थात पूर्व से निर्मित पुलिस बूथ, शौचालय या अन्य खंभे इत्यादि शिफ्ट किए जाएंगे.
4. जंक्शन के ज्योमेट्री को बेहतर रूट दिया जाएगा.
5. जंक्शन तक पहुंचने वाले सभी मार्गों का एकीकृत विकास किया जाएगा.
6. पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा.
7. सभी चौक चौराहों को वैज्ञानिक तरीके से विकसित किया जाएगा.
8. ट्रैफिक पूरी तरह से सिग्नल सिस्टम संचालित होगी.
नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव ने यह भी कहा कि शहर में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम शुरू हो रहा है ,और उसकी भी उपयोगिता तब बढ़ेगी जब ट्रैफिक जंक्शन सुदृढ़ होंगे..उन्होंने कहा कि आमतौर पर ज्यादातर जाम इन चौक चौराहों अर्थात ट्रैफिक जंक्शन पर ही लगता है..अगर इसे प्लान वे में वैज्ञानिक तरीके से विकसित किया जाता है तो आने वाले समय में सड़क जाम की समस्याएं कम होगी..यह प्रयोग सफल रहा तो राजधानी के अन्य इलाके के चौक चौराहे भी इसी तर्ज पर विकसित किए जाएंगे.. निरीक्षण के दौरान JUIDCO के प्रोजेक्ट डायरेक्टर टेक्निकल रमेश कुमार और महाप्रबंधक वीरेंद्र कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.