रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का संपूर्ण जीवन मां भारती की सेवा में समर्पित रहा. उन्होंने राष्ट्र की एकात्म ता को मजबूत करने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए.
प्रकाश ने आज प्रदेश कार्यालय में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपर्युक्त बाते कही.
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर आज भारत का अभिन्न अंग बना हुआ है उसके पीछे श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान स्वर्णाक्षरों में अंकित है. उन्होंने कांग्रेस की विभाजनकारी और तुष्टिकरण की नीतियों के विरोध में अपनी जान की बाजी लगा दी.
प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 और 35 ए को समाप्त कर स्व मुखर्जी के सपनों को साकार किया है.
प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी-धर्मपाल सिंह
भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक उच्च कोटि के शिक्षाविद्, महान राष्ट्रवादी विचारक थे.
उन्होंने कहा कि अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से मुखर्जी जी ने देश को नई प्रेरणा और नई दिशा दी. आजाद भारत में देश की एकता और अखंडता के लिए जान देने वाले पहले राजनेता हुए.
सिंह ने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी ने पंडित नेहरू के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर को भारत से काटने की कोशिश की वह देश के इतिहास में काला अध्याय है. एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान कांग्रेस की विभाजनकारी मानसिकता का ही परिणाम था.
उन्होंने कहा कि डॉक्टर मुखर्जी ने इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा करते हुए जम्मू कश्मीर राज्य में बिना परमिट के प्रवेश किया था. उन्होंने कहा कि देश की पीढ़ियां उनके त्याग और बलिदान से सदा प्रेरित होती रहेंगी.
आज प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई. बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाते हुए हजारों पौधे लगाए गए, साथ ही घर-घर संपर्क अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पत्र का वितरण किया गया.
प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश रांची महानगर के चुटिया में वृक्षारोपण और संपर्क अभियान में भाग लिया, जबकि संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह रांची ग्रामीण जिला के सुकुरहुटू में, नेता विधायकदल बाबूलाल मरांडी गिरिडीह में, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास हजारीबाग में कार्यक्रम में शामिल हुए.