कानपुर: अपराधी विकास दुबे को पकड़ने के लिए कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. कानपुर एनकाउंटर में आठ पुलिस कर्मियों के शहीद होने का जिम्मेदार मुख्य आरोपी विकास दुबे अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. इस बीच विकास दुबे की मां सरला दुबे के एक बयान ने सियासी गलियारों में घमासान मचा दिया है.
सरला ने बताया कि विकास करीब पांच साल भाजपा में, 15 साल बसपा और पांच साल सपा में रहा. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर वह इतना ही खराब था तो राजनीतिक पार्टियों और उस वक्त के मुख्यमंत्रियों ने उसे अपने दल में शामिल क्यों किया? अगर नेता-नगरी उससे दूर रहती तो शायद विकास आज शांति से जीवन जी रहा होता. सरला ने बताया कि तीन दिन से घर में चूल्हा नहीं जला है.
विकास के अपराधी बनने के सवाल पर मां सरला की आंखों से आंसू फूट पड़े. रोते हुए बोलीं नेता-नगरी ने उसे बिगाड़ दिया. उसने बिकरू के साथ ही आसपास के 85 गांव का पूरा इलाका चमका दिया था. बिजली-पानी और सड़क, सब कुछ किया. लेकिन नेताओं ने उसे गलत राह पर डाल दिया. पहले उससे अपराध करवाए, फिर उसकी जान के पीछे पड़ गए. उन्होंने कहा कि विकास ने जो किया, वो तो उसे भुगतना ही पड़ेगा.
बोलीं मेरे बेटे को नेता-नगरी ने अपराधी बना दिया. अब यही नेता-नगरी उसकी जान लेने पर तुली है। पर, सरकार को सोचना चाहिए कि गलती विकास ने की है तो उसे सजा दे। हमारा घर क्यों तोड़ डाला। अब हम बुजुर्ग कहां रहेंगे। सरला बेटे की करतूत और सरकार की सख्त कार्रवाई से इतनी परेशान हैं कि उन्होंने अपने मरने तक की बात कह डाली। बोलीं, अब मर ही जाएं तो ठीक है।
बता दें कि कानपुर में गुरुवार की रात को विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर उसने घात लगाकर हमला किया था। जिसमें आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए। पुलिस घटना के बाद से विकास को ट्रेस कर रही है। यूपी से सटे हुए सभी राज्यों की सीमाओं पर विकास को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।