जगदम्बा प्रसाद शुक्ल,
प्रयागराज: प्रयागराज थरवई थानांतर्गत, प्रसिद्ध मंदिर पंडिला महादेव जी को थरवई पुलिस ने करीब 11बजे के बाद बंद करा दिया. सावन के पहले सोमवार को पंडिला महादेव जी पाण्डे स्वर नाथ धाम में सुबह 4 बजे से ही भक्तों का तांता लगा रहा. जिसमे समाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाते हुए लोग मन्दिर के गर्भ गृह में प्रवेश कर रहे थे. साशन ने केवल एक बार मे पांच लोगों का प्रवेश की इजाजत दी. मगर मन्दिर प्रशासन ऐसा नहीं करा सका.
सुबह थरवई एसओ भुवनेश चौबे ने मंदिर परिसर को पूर्णतया खाली करा दिया. और बिना मास्क के ब्यवसाय कर रहे दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया. मंदिर बन्द होने से पूरे दिन लोग इधर उधर भटकते रहे. निशान चढ़ाने आये लोगो से हल्की फुल्की कहासुनी भी हुई मगर पुलिस ने सभी को समझा कर वापस लौटा दिया. कुछ दर्शन करने वाले मन्दिर के दरवाजे पर ही पूजा सामग्री समर्पित कर दी.