प्रदेश BJP अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों के मसले पर केजरीवाल सरकार ने पिछले साढ़े 4 वर्षों में एक भी कार्य नहीं किया।बल्कि हाल ही में केंद्रीय मंत्रालय को इन कॉलोनियों के सीमांकन सर्वे के काम को पूरा करने के लिए दो वर्ष का समय और मांगा था, लेकिन अब केंद्र सरकार के काम पर वह श्रेय लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर हो कि इन कॉलोनियों में महिलाओं के नाम पर मकानों की रजिस्ट्री में जीरो प्रतिशत टैक्स दिल्ली सरकार ले। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक हैं और देशद्रोहियों को बचाने का काम कर रहे हैं।
प्रेस वार्ता में उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इन कॉलोनियों में जल्द ही रजिस्ट्री भी आरम्भ होगी, ऐसे में यहां रजिस्ट्री में महिलाओं को जीरो प्रतिशत चार्ज लेकर उन्हें मालिकाना हक देने पर दिल्ली सरकार कार्य करे।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही इन कॉलोनियों के सीमांकन-सर्वे का कार्य पूरा कर लोगों को मालिकाना हक देने की प्रक्रिया आरंभ करेगी। मंत्री पुरी का स्वागत भी इस कार्य के लिए प्रदेश भाजपा करेगी।